पिथौरागढ़: पटाखों की कई दुकानों का हुआ चालान, ये है वजह
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में पटाखों की दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। ये कार्रवाई पटाखा बेचेने के नियमों का उल्लंघन करने पर हुई है।
प्रभारी तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पाया का कि कई दुकानदार निर्धारित जगहों पर पटाखों की दुकान नहीं लगाए हैं। प्रशासन ने रामलीला मैदान और जीआईसी मैदान में दुकानों को लगाने का स्थान निर्धारित किया था। जबिक कुछ व्यापारियों ने पुराने बाजार में ही दुकान लगा दी थी। जिस पर 11 दुकानों का चालान करने के साथ जुर्माना वसूला और निर्धारित स्थान पर पटाखों की दुकान लगाने के आदेश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इस बार दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्ती जताई है। अदालत ने दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने पर पूरी तरह से बैन लगा रखा है। हालांकि कोर्ट ने दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दे रखी है।