चमोली: थराली में गिरा घर, मच गई चीख-पुकार
थराली में एक मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई।
चमोली के थराली नारायणबगड़ विकासखंड में दर्दनाक हादसे में एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। यहां चल्यापानी गांव में एक मकान भर भराकर गिर गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला घर में खाना बना रही थी।
हादसे की सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने घर का मुआयना किया। नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव का कहना है कि मृतक बालिका का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।