उत्तराखंड: पेंशनर्स को सरकार ने दी बड़ी सौगात, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की इस खास सवा की शुरूआत
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने पेंशन धारियों को बड़ी राहत दी है। पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ट्रेजरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को ई-जीवन प्रमाण पत्र सेवा का शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत के साथ ही अब पेंशनर्स कहीं से भी ऑनलाइन ई-प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। सीएसी केंद्रों पर भी प्रमाण पत्र जमा कराने की सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि ई-जीवन प्रमाण पत्र के जरिए प्रदेश के पेंशनरों को काफी राहत मिलेगी। हर साल जीवन प्रमाण पत्र के लिए लाखों लोगों को परेशान होना पड़ता है। ऐस में इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के दूर-दराज इलाकों के लोगों को ट्रेजरी के चक्कर लगाने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
दूर-दराज के क्षेत्रों के बुजुर्ग और अक्षण पेंशनर्स को सीएससी तक न जाना पड़े, इसके लिए भी व्यवस्था की जा सकती है। दूसरे राज्यों या फिर विदेशों में रहने वाले पेंशनर्स को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा और उन्हें राहत मिलेगी। सरकार के मुताबिक, उत्तराखंड में ई-ऑफिस लागू किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ई-जीवन प्रमाण पत्र इस दिशा में एक कदम है।
सचिव अमित नेगी ने बताया कि सीएससी के लोगों को सॉफ्टवेयर पर काम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ई-जीवन प्रमाण पत्र को ट्रेजरी, उप-ट्रेजरी, सीएससी केंद्र, कंप्यूटर, टैब और मोबाइल एप से भी भरा जा सकेगा। मंजूर होने की सूचना तुरंत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भी मिल जाएगी।