उत्तराखंड के युवाओं के बहुत अच्छे दिन आने वाले हैं!
उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले डेढ़ सालों में प्रदेश में 47 हजार नौकरियां आने वाली हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका ऐलान किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में हुए इन्वेस्टर्स समित में 600 से ज्यादा निवेशकों के साथ 1 लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू हुए थे। जिसमें से करीब 391 परियोजनाओं में 17 हजार 405 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। जिससे करीब 47 हजार नौकरियां निकलने का अनुमान है। आपको बता कि इस इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश करीब 4 हजार निवेशक शामिल हुए थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेशकों ने पहाड़ों में MSMI के तहत उद्योगों को स्थापित करने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। सिर्फ पर्वतीय जिलों में 152 उद्योग जमीन पर आ चुके हैं। धरातल पर उतर चुके हैं और सिर्फ इनहीं से 10,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने उद्योंग को लगाने के लिए 5 मानक बनाए हैं। जिसमें परियोजना के लिए भूमि क्रय, भूखंड आवंटन और लीज पर ली गई जमीन, अलग-अलग विभागों से ली गई एनओसी, निवेश के लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति में सफल निविदा को आवंटन पत्र, निर्माण कार्य शुरू और पांचवां परियोजना के लिए संयंत्र और मशीनरी खरीद के लिए आदेश दे दिए हों शामिल हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया हाल ही में केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए जो कदम उठाए हैं। इससे उत्तराखंड को बड़ा फायदा होगा। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन उद्योग काफी ज्यादा है। इसी लिए हमने पर्यटन को बूस्ट करने के लिए नई पर्यटन नीति बनाई है। इसके साथ ही जीएसटी की दरों में संशोधन से टूरिज्म और सर्विस बेस्ड इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।