DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: CISCE बोर्ड की 10वीं और 12वीं के टॉपर्स ने बताया सफलता का मूल-मंत्र

CISCE की 12वीं और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आ गया है। 12वीं में भी बचपन की दोस्त भव्या और ईशान्वी ने टॉप किया है।

भव्या जहां ईशान्वी से तीन नंबर से आगे निकल गईं और पहला स्थान हासिल किया। वहीं ईशान्वी दूसरे नंबर पर रहीं। भव्या ने 99.75 फीसदी अंक हासिल किया। वहीं ईशान्वी 99 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। रिजल्ट आते ही दोनों ने एक-दूसरे को फोन करके बधाई दी। आपको बता दें कि दो साल पहले 10वीं में भी इसी जोड़ी ने टॉप किया था। तब 98.25 फीसदी नंबर आए थे।

भव्या और ईशान्वी बचपन से दोस्त हैं। दोनों ने ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा 2 में जब एडमिशन लिया, तभी दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती गई, दोनों में हर साल अंकों की होड़ सी मचती रही। बावजूद इसके दोनों हर साल एक जैसे अंक लेकर पास होती हैं। भव्या और ईशान्वी अभी तक तो साथ पढ़ती आई हैं, लेकिन अब दोनों की राहें जुदा होने वाली हैं। दरअसल भव्या जहां डॉक्टर बनने के लिए NEET की तैयारी कर रही हैं, वहीं ईशान्वी इंजीनियर बनने के लिए JEE की तैयारी कर रही हैं।

दसवीं का टॉपर

देहरादून में ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र अनुभव कश्यप ने इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। कश्यप ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किये। अनुभव ने हिंदी, हिस्ट्री और कम्प्यूटर में 100 से 100 अंक हासिल किए हैं। जबकि इंग्लिश में 94, मैथ्स में 99, और सिंस में 98 अंक मिले। अनुभव की इस कामयाबी से परिवार के लोग बेहद खुश हैं। वहीं दसवीं में तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा वैभवी पोखरियाल ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। वैभवी ने बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा फोकस पढ़ाई पर किया और सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। यही उनकी सफसला की कुंजी बनी। वैभवी ने कहा कि आज युवा सोशल मीडिया की ओर ज्यादा वक्त बिता कर अपना समय बर्बाद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *