DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: CM धामी ने नन्दा गौरा योजना के लाभार्थियों को किया लाभान्वित, डिजिटलाइजेशन के गिनाए फायदे

त्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नन्दा गौरा योजना के लाभार्थियों को देहरादून में लाभान्वित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने जब भारत में डिजिटल प्रक्रिया शुरू की तब लोग इसका मजाक उड़ाते थे। इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में हो रहा है।”

भारत को लेकर डिजिटलाइजेशन से जुड़े आकंड़े क्या कहते हैं?

दुनिया के टॉप 10 देशों में रियल टाइम पेमेंट लेन-देन के मामले में भारत पहले नंबर पर है। वहीं, चीन दूसरे नंबर पर है। अमेरिका जैसा विकसित देश इस मामले में 9वें नंबर पर है। जापान 7वें नंबर पर है।

आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में भारत में 2,547 करोड़ रियल टाइम लेन-देन हुआ। इसी दौरान चीन में 1,574 करोड़ लेन-देन किए गए। वहीं, दक्षिण कोरिया तीसरे नंबर पर रहा, जहां 601 करोड़ लेन-देन के आंकड़े हुए, जबकि चौथे नंबर पर थाईलैंड रहा। यहां पर 524 करोड़ के लेन-देन हुए। वहीं, UK 282 करोड़ लेन-देन के साथ 5वें नंबर पर रहा। नाइजीरिया इस मामले में 191 करोड़ लेन-देन के साथ छठे नंबर पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *