उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगार युवाओं को दी खुशखबरी, इस क्षेत्र में 40 हजार रोजगार देने का ऐलान!
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार लगातार इस कोशिश में जुटी हुए है कि किस तरह से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए।
प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार हर दिन नए फैसले ले रही है। सरकार की ये कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को उत्तराखंड में लाया जाए, ताकि कंपनियों के आने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को अच्छी खबर दी।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “इन्वेस्टर्स समिट के सुखद परिणाम आने लगे हैं। उत्तराखंड में 17 साल में कुल 40 हजार करोड़ का निवेश आया, जबकि पिछले मात्र 10 महीने में ही 16 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतर गया है, इससे 40 हजार रोजगार पैदा होंगे।”
सरकार के अलग-अलग विभाग में भर्तियां शुरू हो गई हैं। सरकार ने शिक्षा विभाग समेत अलग-अलग विभाग में भर्ती निकाली है, ताकि रोजगार के लिए राज्य से हो रहे पलायन को रोका जाए। राज्य में इन्वेस्टर्स को लाना और उनके जरिए रोजगार पैदा करने भी पलायन को रोकने की ओर एक अहम कमद है। सरकार को उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में वो बेहतर परिणाम देगी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ें: ये हैं उत्तराखंड के वो 16 गांव जहां 6 महीने में एक भी बेटी ने नहीं लिया जन्म, मचा हड़कंप, जांच के आदेश
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के 52 हजार बेरोजगारों का सपना होगा पूरा, अजय भट्ट ने संसद में उठाई आवाज, सीएम ने थपथपाई पीठ
इसे भी पढ़ें: तो अब इतिहास बनकर रह जाएगा ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला, जानिए पुल को लेकर त्रिवेंद्र सरकार ने क्या फैसला लिया