उत्तराखंड में कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में अभिभावक ये शिकायत कर रहे हैं कि स्कूल उनसे फीस मांग रहे हैं।

अल्मोड़ा में कांग्रेस ने मांग की है कि जब तक स्कूल बंद हैं, तब तक अभिभावकों को से फीस की वसूली न की जाए। सोमवार को अल्मोड़ा के नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और ये मांग की है कि जब तक वैश्विक महामारी कोरोना का उत्तराखंड में प्रकोप पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक कोई भी शिक्षण-संस्थान ना खोले जाएं।

इसके अलावा कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि कोरोना महामारी के कारण सुरक्षा की दृष्टि से लागू लाकडाउन की वजह से राज्य में ज्यादातर लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों का उक्त सम्पूर्ण अवधि का शुल्क पूर्णतया माफ किया जाए, जिससे कि अभिभावकों को राहत मिल सके।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोरोना काल में शिक्षण-संस्थान खोले गए तो शिक्षण-संस्थानों में सोशियल डिस्टेन्सिंग हो पाना सम्भव नहीं होगा। साथ ही घरों से बाहर निकलकर विद्यालय जाना छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के साथ जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक और जिला सचिव दीपांशु पान्डेय भी शामिल रहे।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *