उत्तराखंड: कोरोना लॉकडाउन में बढ़ी बेरोजगारी, चिंताजनक हैं ये आंकड़े
कोरोना लॉकडाउन का असर उत्तराखंड में काफी देखने को मिल रहा है। इससे बेरोजगरी बढ़ी है।
अलमोड़ा के कुमाऊं मंडल के कार्यालय जो जनपदों का है, उसके आकड़ों के अनुसार, इन 6 जनपदों में अप्रैल महीने तक 3 लाख 54 हजार युवाओं द्वारा रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है। सरकारी आकड़ों के अनुसार, जब 6 जिलों में ये आंकड़ा है तो जाहिर है प्रदेश में यह संख्या बड़ी होगी।
प्रदेश में बेरोजागरी कम हो इसके लिए राज्य सरकार कि ओर से भी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार के द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहे हैं। अल्मोड़ा के सेवनियोजन अधिकारी यसवंत रावत ने बताया कि उनके द्वारा जिले में दो बड़े रोजगार मेले आयोजित किराए गए, जिसमें 40 कंपनियों को बुलाया गया था। 450 युवाओ को चयनित किया गया और 150 युवाओं को नियुक्ति भी मिल गयी है। उन्होंने बताया कि आगे भी रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार तलाशे जा रहे हैं।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)