DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने तोड़ दिये अब तक के सारे रिकॉर्ड

देशभर में कोरोना का ग्राफ बुलेट की रफ्तार से ऊपर जा रहा है। अभी तक कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे थे। अब पहाड़ों में की कोरोना की रफ्तार रिकॉर्ड बना रही है।

उत्तराखंड में बुधवार को रिकॉर्ड 1061 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 27 हजार के पार चली गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को सबसे ज्यादा मामले ऊधम सिंह नगर में सामने आए हैं। यहां आज 265 केस सामने आए। दूसरे नंबर पर राजधानी देहरादून में 251 केस सामने आए। हरिद्वार में 142 मामले अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, चंपावत में 51, नैनीताल में 36, पौड़ी में 68, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 82 और उत्तरकाशी में 23 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 27211 पहुंच चुकी है। 

हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 18262 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं। वहीं, अभी भी 8500 एक्टिव केस हैं और 372 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टर्स ने बिना लक्षण वाले कम बीमार मरीजों घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दी है। इस दौरान परिवार से दूर रहने की सलाह दी है। अलग टॉयलेट-बाथरूम वाला कमरा रखें। अपना खाने-पीने का सामान भी हो सके तो अलग ही तैयार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *