उत्तराखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव लिए लॉकडाउन जारी है। 21 दिनों के लॉकडाउन को संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 3 मई तक बढ़ाया दिया गया।

ऐसे में उत्तराखंड में कई परिवार ऐसे भी है, जो रोज कमाने और खाने वाले हैं। लॉकडाउन के चलते ऐसे परिवारों का रोजगार ठप पड़ गया है। इस मुश्किल घड़ी में समाज के जागरूक लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं और जरूरतमंदो को राहत पहुंचा रहे हैं। चमोली जिले के थराली विकासखंड में यहां चेपड़ो और मालबज्वाड़ दो ऐसे गांव हैं, जहां के ग्रामीणों ने कोरोना संकट के बीच मदद का अनूठा तरीका निकाला है। चेपड़ो गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र रावत और उपप्रधान देवेंद्र शाह और पुष्कर शाह  की पहल पर यहां के 89 परिवारों ने अपना-अपना  सहयोग कर कुल 27 हजार रुपये जुटाए हैं और इस राशि को पीएम केयर फंड में दान कर दिया।

वहीं, दूसरी तरफ मालबज्वाड गांव के युवक मंगल दल ने आपस में पैसे जमा कर मालियाल तोक के सभी गांवों में गरीब, असहाय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्य किया। मालबज्वाड़ के ग्राम प्रधान आशु रावत ने गांव के युवक मंगल दल के युवाओं के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर दैनिक उपभोग की सभी सामग्री की किट बनाकर जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। राशन किट में दाल, सोया बड़ी, चीनी, चायपत्ती, तेल, आलू और प्याज से लेकर नहाने और कपड़े धोने के साबुन तक को सम्मिलित किया गया है। इस दौरान युवक मंगल दल के मनोज गुसाईं, ललित रावत ने खाद्य किट बांटने में सहयोग किया।

मालबज्वाड के ग्राम प्रधान आशु रावत ने बताया कि गांव के युवाओं और अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासी युवाओं ने आपस में पैसे जुटाकर प्रत्येक गांव में ऐसे जरूरतमंदों तक खाद्य किट पहुंचाने में सहयोग किया है। जिन परिवारों के पास लॉकडाउन के समय रोजगार का अन्य कोई साधन नही रह गया है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव से ग्राम प्रधानों के सहयोग से गरीब परिवारों को ही उनके द्वारा ये खाद्य किट दी जा रही है। अब तक कुल 35 लोगों को ये खाद्य किट, काखडा, किमनी, देवल, सुनाऊ, मालबज्वाड़ में बांटी गई है।

(थराली मोहन गिरी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *