उत्तराखंड: 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान, घबराइए नहीं राज्य के 10 जिलों में मिलेगी राहत!
उत्तराखंड समेत पूर देश में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ गया है। केंद सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक जारी रखने का ऐलान कर दिया है।
राहत की खबर ये है कि जो इलाके ग्रीन जोन है, उनमें सरकार थोड़ी राहत देगी। उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। इसलिए कि उत्तराखंड में 10 जिले ग्रीन जोन घोषित किए गए हैं। इसका मतलब ये है कि उत्तराखंड के 13 जिलों में से 10 जिलों में एक भी कोरोना का केस नहीं है। ऐसे में इन 10 जिलों में सरकार 3 मई के बाद और राहत देगी। रेल और हवाई सेवा भी बंद रहेंगी। खबरों के मुताबिक, नियमों का पालन करते हुए ग्रीन जोन में 50 फ़ीसदी बसें चलेंगी। हालांकि इसे लेकर सरकार के कोई अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
ऑरेंज जोन को भी सरकार को थोड़ी राहत देगी। राज्य में दो ऑरेंज जोन है। वहीं, रेड जोन में कोई भी राहत नहीं मिलेगी। सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश दिया गया है। 17 मई तक स्कूल, कॉलेज, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स, जिम, सिनेमा हॉल, होटल बंद रहेंगे।