कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड के जिलों में प्रशासन मुस्तैद, जानें अल्मोड़ा में कैसी है तैयारी

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में प्रशासन सजग है। इस जानलेवा बीमारी से लोगों को बचाने के लिए कमद उठाए जा रहे हैं।

अल्मोड़ा  कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला स्तर पर की गई तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारी ने जानकारी दी। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने सभी लोगों को 22 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अनेक स्थानों पर फैल रहा है। ऐसे में माजिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो अपने घरों से न निकलें और सर्तकता के साथ-साथ पूर्ण सावधानी बरती जाय।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वायरस से सभी लोगों को डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने जिला प्रशासन से बाजार में वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जन जागरूकता फैलाने को कहा। उन्होंने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये तत्काल जिला अधिकारी को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दिया। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर सहयोग किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही सर्तक रहकर और डटकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने अपने आसपास सफाई रखने का भी आह्वान किया।

जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर पूर्ण तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड, कोरेन्टाईन सेंटर निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार विदेशी और देशी पर्यटकों के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिले में प्रवेश के चार स्थानों क्वारब, भुजान, मोहान और मोतियापाथर में स्टैटिक सर्विलांस टीम की तैनाती की जा रही है, जो गाड़ियों की चेंकिग के साथ-साथ लोगों का मेडिकल चैकअप भी करेंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बसों और टैक्सियों को सैनिटाइज किया जा रहा है। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया हैं।

जिला अधिकारी ने जनपदवासियों को भरोसा दिलाया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी साथ ही बाजार में खाने-पीने, दवाइयां, सब्जियों आदि की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील करते हुए कम से कम घर से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने समस्त कार्यालया अध्यक्षों को भी निर्देश जारी किए हैं कि सिर्फ जरूरी कार्यों के सम्पादन को लेकर कार्मिकों को कार्यालयों में बुलाया जाए। गैरजरूरी कार्मिकों को घर से ही काम करने की इजाजत दी जाए। जिला धिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोई भी कोराना पॉजिटिव केस नहीं है। उन्होंने बताया कि 5 लोगों को होम कोरेनटाइन को लेकर निर्देशित किया गया है, जिनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला अधिकारी ने कहा कि कोई भी करोना संक्रमण संदिग्ध व्यक्ति की सूचना जिला आपातकालीन केंद्र को दी जा सकती है।

इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेत पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और लोगों से जनता कर्फ्य को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता हंयाकि, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, निरीक्षक कोतवाली अरुण मोहन वर्मा, महेश नयाल, जगमोहन बिष्ट, अमित शाह समेत कई अहम लोग मजूद थे।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

newsnukkad18

Recent Posts

UP: गाजीपुर के डॉ. वसीम रजा अंसारी को अमेरिका से मिला सामाजिक सेवा का सर्वोच्च सम्मान

देश में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सालों से संघर्षरत वरिष्ठ समाजसेवी…

18 hours ago

गाजीपुर: सेवराई में गंगा-कर्मनाशा का कहर! घरों और फसलों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा न्याय पंचायत के तहत…

19 hours ago

गाजीपुर: 5 ग्राम पंचायतों में अधूरे पंचायत भवन निर्माण पर DM सख्त, प्रधानों को नोटिस

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण…

2 days ago

गाजीपुर ट्रिपल मर्डर: मां-बाप और बहन की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले में…

2 days ago

UP: गाजीपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, शराबी पति ने धारदार चाकू से पत्नी की हत्या की, फरार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके के सौना गांव से दिल दहला…

2 days ago

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में पति-पत्नी की जोड़ी ने रचा इतिहास, टिहरी के नरेंद्रनगर से दोनों बने BDC सदस्य

उत्तराखंड के हालिया पंचायत चुनावों में एक प्रेरणादायक उदाहरण टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक से…

2 days ago

This website uses cookies.