कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार जारी है। बढ़ते मामलों की वजह से अस्पताल और बेड कम पड़ने लगे हैं।

इसलिये ज्यादातर प्रदेशों में फिलहाल वैकल्पिक अस्पताल की व्यववस्था की जा रही है। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने भी राजधानी देहरादून के रायपुर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कोरोना सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया है। गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्टेडियम में बने कोविड केयर सेंटर का खुद निरीक्षण किया।

सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर इस कोविड सेंटर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ”रायपुर स्टेडियम, देहरादून में बन रहे राज्य के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। अभी इसकी क्षमता 750 बेड की है, लेकिन जरूरत पड़ने पर 4000 बेड तक विस्तार किया जा सकता है। यहां इम्युनिटी बूस्टर, औषधियां, योग, मनोरंजन आदि की हर आवश्यक सुविधाएं होंगी।” अपने ट्वीट में सीएम रावत ने हैशटैग #IndiaFightsCorona का इस्तेमाल किया।

स्टेडियम में बना कोविड केयर सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है। इस कोविड केयर सेंटर में ठहरने वालों को जरूरी सामानों की किट फ्री में दी जाएगी। आयुष विभाग द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कोरोना मरीजों को काढ़ा दिया जाएगा। दिन में तीन वक्त खाने की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में लोगों के ठहरने के लिए 4 फ्लोर में व्यवस्था की गई है। यहां 38 वार्ड में 750 बेड हैं। मेडिकल सुविधाओं के साथ ही यहां योगा और मेडिटेशन की व्यवस्था की गई है।

यहां ठहरे मरीजों के लिए हर इंतजमा किये गये हैं। कोविड के मानकों के हिसाब से सैनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे और दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं। फैमिली वार्ड भी बनाए गए हैं। मरीजों को सुबह एक्सपर्ट ऑनलाइन योगा और मेडिटेशन की क्लास देंगे। कोविड केयर सेंटर में इसके लिए अलग से LED स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। यहां मरीजों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था भी की घई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *