देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहर को दी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री रावत ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान दफ्तर से स्मार्ट सिटी के तहत इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून के लोगों को सौगात दी है। पर्यवारण को बेहतर करने और लोगों के सफर को सुगम और सुलभ बनाने के लिए सीएम ने रविवार को पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फ्यूचर में शहर में इस तरह की और भी बसें चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री रावत ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान दफ्तर से स्मार्ट सिटी के तहत इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत ये एक अच्छी शुरुआत है। इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी बेहतर होगी।
स्मार्ट सिटी में चलने वाली इन बसों में 25 सीटें सामान्य लोगों के लिए और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा है। इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा भी है। यह बस वातानुकूलित है। इसमें जीपीएस सिस्टम, 3 सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आईटीएस डिस्प्ले, हर सीट पर यूएसबी पोर्ट, आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, अग्निशमन यंत्र और रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है।