देहरादून: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है!
राजधानी देहरादून में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अपना व्यापार बढ़ाने के लिए लोन मिलेग।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों के लिए नगर निगम परिसर में 18-19 नवंबर तक मेला लगाया जाएगा। इस मेले के जरिए रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर 10 हजार रुपए तक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस लोन का ब्याज सरकार वहन करेगी। दरअसल कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने से कई स्ट्रीट वेंडर्स का व्यापार ठप हो गया है। जबकि कई की हालत खस्ता है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से इन लोगों के व्यापार को तेजी देने के लिए 10 हजार का लोन देने की योजना लाई गई है।
देहरादून नगर निगम में अब तक 500 से ज्यादा लोगों ने लोने के लिए आवेदन किया है। इनमें से 80 से ज्यादा लोगों को लोन मिल भी चुका है। शहर में अभी भी बड़ी तादाद में स्ट्रीट वेंडर हैं, जो इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाए हैं। ऐसे में सभी स्ट्रीट वेंडर्स अगले दो दिनों तक लोन मेला में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 10 हजार का लोन ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने साथ आधार कार्ड और नगर निगम की ओर से बनाया गया वेंडर कार्ड लेकर नगर निगम पहुंचना होगा।