DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून: गैरसैंण में बजट पेश को लेकर मचा घमासान, सीएम ने मांगा जनता से सुझाव, विपक्ष ने सरकार से पूछा ये सवाल

विधानसभा का बजट सत्र इस बार देहरादून की जगह ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पेश किया जाएगा।

सीएम ने इस बजट को लेकर प्रदेश की जनता से सुझाव मांगा है। सीएम ने कहा कि 20 जनवरी तक ‘आपका बजट आपके सुझाव’ के तहत आप अपने सुझाव दे सकते हैं। जनता के अहम सुझावों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति राजकोषीय नियोजन एवं संसाधन निदेशालय की वेबासाइट http://budget-uk-gov-in/feedback  और मोबाइल एप Uttarakhand Budget पर अपना सुझाव दे सकता है।

सीएम ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी खूबसूरत और आकर्षक हो, इसी नजरिये से उसे विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूरदराज के लोग देहरादून में कम ही आ पाते हैं। गैरसैंण में उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिल जाता है। इससे जमीनी सच्चाई भी सामने आती है। सीएम ने कहा कि सत्र के दौरान सरकार प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार करेगी।

वहीं विपक्ष ने गैरसैंण से बजट पेश करने को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से बजट सत्र से पहले श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। साथ ही इन 4 सालों के भीतर भाजपा सरकार ने गैरसैंण के लिए क्या-क्या किया है, उसकी जानकारी देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *