देहरादून: राजधानी में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा!
राजधानी देहरादून में पुलिस पर स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे में मिलीभगत के आरोप लगे हैं।
इसकी शिकायत पुलिस आलाधिकारियों से भी हुई। जिसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में सैकड़ों की तादाद में मसाज सेंटर चल रहे हैं। इन स्पा सेंटर्स पर गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मसाज थेरेपी के नाम पर धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मजबूर लड़कियों को इन स्पा सेंटर्स में रोजगार देने के नाम पर जबरन अनैतिक कार्यों में धकेला जा रहा है।
गढ़वाल रेंज DIG नीरू गर्ग ने भी माना कि राजधानी देहरादून में मसाज स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा गंभीर मामला है। इस अनैतिक काम में पुलिस की मिलीभगत की जो शिकायतें मिल रही हैं वह और भी चिंता की बात है। ऐसे में दोनों ही स्तर की जांच के लिए रेंज द्वारा टीम गठित की गई हैं जो जनपद के अधिकारियों से सामंजस्य बना कर इस पूरे प्रकरण में जांच-पड़ताल करेंगी। डीआईजी गर्ग ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधित लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।