उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर, इस महीने में खुल जाएगा डोबरा-चांठी पुल, आखिरी दौर में है काम
उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। टिहरी झील पर बने डोबरा-चांठी पुल को जल्दी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
करीब 14 साल पहले इस पुल के निर्माण की शुरूआत हुई थी। जो अब आखिरी पड़ाव पर है। पुल पर रंगाई-पुताई का काम चल रहा है जो आखिरी दौर में है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 31 मार्च, 2020 से आम लोगों और वाहनों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।
2006 से प्रतापनगर के लिए चांठी-डोबरा पुल का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल मुख्य पुल को जोड़ने से लेकर, रेलिंग, एडजेस्टमेंट, फुटपाथ समेत दूसरे काम को पूरे कर लिए गए हैं। पुल के नट, बोर्ड एडजेस्टमेंट का काम करीब 40 प्रतिशत किया जा चुका है। फरवरी के महीने में पुल के ऊपर तारकोल बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 31 मार्च, 2020 को पुल से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
पुल के निर्माण के काम में जुटी कंपनी का अनुबंध 31 मार्च, 2019 तक ही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल पुल से जुड़े जो भी अहम काम हैं उसे पूरा किया जा चुका है। सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के बाद पुल पर ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल सफल होने के बाद पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुल पर अब तक करीब ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।