उत्तराखंड: क्लीनिक की आड़ में चल रहा था नशीली दवाइयों का कारोबार, छापे के बाद खुली पोल
उत्तराखंड के हरिद्वार के रावली महदूद इलाके में क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचने का भंडाफोड़ हुआ है।
शिकायत के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने क्लीनिक से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की। ड्रग इंस्पेक्टर ने क्लीनिक से बरामद नशीली दवाइयों को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा क्लीनिक पर ताला लगाकर बंद करवा दिया। साथ ही क्लीनिक संचालक को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए।
किरावली महदूद इलाके में क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरिद्वार में प्रभार संभालने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से सटे रावली महदूद में चेकिंग अभियान नहीं चलाया था। आरोप है कि रावली महदूद इलाके से सटे क्लीनिकों में बिना डॉक्टरों के 8वीं-10वीं पास युवक इनका संचालन कर थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे थे।