भूकंप के झटकों से फिर डोली, उत्तराखंड की धरती, चमोली था केंद्र
उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोल उठी है। चमोली जिले में रात 8.39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र चमोली जिले में जमीन से पांच किलोमीटर अंदर था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बतया कि भूकंप की तीव्रता कंम थी, इसलिए कहीं से कोई जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: दो भावुक तस्वीरें: उत्तराखंड में पिता को दी जा रही थी मुखाग्नि, राजधर्म निभाते हुए इस काम में जुटे थे CM योगी
इससे पहले 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई थी। 10 अप्रैल की रात में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात को कपकोट समेत बागेश्वर जिले के सभी इलाकों भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। और भूकंप का केंद्र नैनीताल था।