Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसे से कोहराम, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीषण हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि केदारनाथ मार्ग पर फाटा के पास चंडीधार में अचनाक पहाड़ी से बोल्डर गिरा। इसकी चपेट में एक कार और दो बाइक आ गए। हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बोल्डर की चपेट में आने से कार करीब 500 मीटर गहरी खई में जा गिरी। कार में कई लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कई लोगों के लापता होने की भी खबर है, जिनकी तलाश की जा रही है।

खबरों के मुताबिक, हादसे के शिकार लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। कार में सवार लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं। वहीं बाइक सवार ऋषिकेश निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद देर रात से बंद केदारनाथ हाईवे को अब आवागमन के लिए खोल दिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू टीम खाई में लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *