केजरीवाल की चौथी गारंटी उत्तराखंड में बनाएगी ‘आप’ की सरकार?
उत्तराखंड में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक नया ऐलान किया है।
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश की महिलाओं को एक और गारंटी दी है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे। उत्तराखंड में करीब 37 लाख 58 हजार महिला मतदाता हैं। पिछले चुनावों का महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्यादा था। इससे पहले आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों को मुफ्त बिजली, रोजगार और मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी दे चुकी है।
उत्तराखंड दौरे पर आए केजरीवाल ने नए जिलों को बनाने की भी घोषणा की है। केजरीवाल ने सरकार बनने पर प्रदेश में छह नए जिलों के गठन का ऐलान किया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान पहले ही कर चुकी है। कर्नल अजय कोठियाल उसके सीएम उम्मीदवार हैं।