DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड चुनाव: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से कौन-कौन से वादे किए, पढ़िए

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने महिला, युवा, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन सभी को घोषणा पत्र में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 3 एलपीजी सिलेंडर हम लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। सीएम धामी ने कहा कि पर्वतीय जिलों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को 40,000 का मातृत्व अनुदान, वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धा पेंशन दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड में 7 स्थानों पर रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार नया हाईवे बना रही है जिसमें लोग दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार 2 घंटे में पहुंच सकेंगे। उत्तराखंड का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर 5 साल में अमेरिका के बराबर होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *