उत्तराखंड: आजादी के बाद से अब तक इस गांव में नहीं थी बिजली, अब पहुंची तो उत्सव का माहौल है
आज के इस आधिक युग में जली का महत्व कितना है ये हर कोई जानता है। इसके बिना जिंदगी की कल्पना भी 21वीं सदी में मुश्किल लगती है।
बिजली अब जैसे लोगों के लिए बुनियादी जरूरत बन चुकी है, लेकिन सोचिए जिन गांवों में आजतक बिजली नहीं पहुंची है। वहां लोग कैसे रहते होंगे और जब उनके गांव तक बिजली पहुंचेगी तो उनको कैसा महसूस होगा। चमोली जिले के एक ऐसा ही गांव है कूलिंग जहां देदीना तोक में बिजली पहुंची तो उत्सव का माहौल था।
हालांकि अपने इलाके तक बिजली लाने के लिए गांव वालों ने भी बहुत कोशिशें की। गांव में बिजली पहुंचने पर लोगों ने विद्युत विभाग का शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि 2013 की आपदा से कूलिंग गांव मार झेल रहा था। यहां के लोगों कि जो पैतृक भूमि देदीना नामक तोक पर है। सरकार ने इनको वहां पर विस्थापित किया। देदीना में बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें अभी तक बिना बिजली के ही रहना पड़ रहा था।
चमोली से इंद्रजीत सैनी की रिपोर्ट