उत्तराखंड: नंदा देवी मंदिर पर लगने वाले मेले पर कोरोना की मार
देशभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का असर दूसरी चीजों के साथ तीज-त्योहारों पर भी पड़ रहा है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नंदा देवी मंदिर में हर साल लगने वाले मेले पर इसका असर पड़ा है।
इस बार यहां लगने वाला मेला भव्य नहीं होगा। हालांकि समिति लोगों के साथ विधिवत पूजा-पाठ कर 23 अगस्त से सादगी के साथ इस मेले को सांकेतिक रूप से शुरू किया जाएगा। मेले की शुरुआत पूजा-पाठ समेत दूसरे क्रिया कलापों को ऑनलाइन और लोकल केबल ऑपरेटरों के जरिये से लोगों को दिखाया जाएगा। मंदिर में दर्शन भी सीमित मात्रा में श्रद्धालु कर सकेंगे।
नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि इस साल होने वाले नंदा देवी मेले के आयोजन के संबंध में प्रशासन के साथ बैठक कर रूप रेखा निर्धारित की गयी। उन्होंने बताया कि इस साल कोविड-19 वायरस को देखते हुए रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मंदिर परिसर में दुकानें वैगरह नहीं लगेंगी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त से शुरू होने वाले नंदा देवी मेले का शुभारंभ गणेश पूजा के साथ होगा। 24 अगस्त को केले के खामो को आमंत्रित किया जायेगा। 25 अगस्त को केलो के खामो को मंदिर परिसर में लाया जायेगा और 28 अगस्त को मेले का विधिवत् समापन होगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए समित संख्या में ही इस आयोजन की अनुमति दी गयी है, साथ ही केंद्र औरवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। मंदिर परिसर में निश्चित दूरी पर गोले लगाकर श्रद्धालु उसमें पूरी समाजिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के गेट पर मेडिकल की टीम द्वारा चेकअप किया जायेगा साथ सामाजिक दूरी का पालन हो इसके लिए पुलिस बल भी जगह-जगह पर तैनात किये जायेंगे।
अल्मोड़ा से हरीश भंडारी