उत्तराखंड: काशीपुर मंडी में फलों और सब्जियों की बर्बादी का जिम्मेदार कौन?
एक तरफ जहां लॉडाउन में रोज कमाने वालों लोगों के सामने पैसे की किल्लत की वजह से खाने-पीने का सामान जुटाना भी मुश्किल हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड काशीपुर सब्जी मंडी में फलों और सब्जियों की बर्बादी हो रही है। व्यापारी फलों और सब्जियों को खुले में फेंक रहे हैं। इसकी वजह से गंदगी भी हो रही है। जो बीमारी को भी दावत दे रही है। दरअसल लॉकडाउन होने की वजह से फलों और सब्जियों के बिक्री काफी कम हो गई है। जिसकी वजह से हर दिन किसानों और फल व्यापारी का माल बच जा रहा है। वो इसे कुले में फेंक दे रहे हैं। किसानों और व्यापारियों की इस गैरसंजीदा व्यवहार पर काशीपुर नगर निगम के पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने कहा कि इसके लिए मंडी समिति को कोई रणनीति बनानी चाहिए। जिससे फलों और सब्जियों को किसी काम में लाया जा सके।
देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ी
आपको बता दें कि लॉकडाउन 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब ये लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन की एक मात्र रास्ता है। लिहाजा सरकार ने ये फैसला किया है कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जाए। आपको बता दें कि आज 21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद खत्म हो रही थी। इसे बढ़ाए जाने के बाद देश में कुल 40 दिनों का लॉकडाउन घोषित हो गया है।