HaridwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंंड: ‘कोख’ के कातिल गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था ‘गंदा धंधा’

उत्तराखंड के भगवानपुर के मक्खनपुर गांव में ‘कोख’ के कातिलों की घिनौनी करतूत का पर्दाफाश हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर मेडिकल स्टोर से दो युवकों को पकड़ा है। मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। फिलहाल पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।

भगवानपुर सीएचसी के प्रभारी और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल स्टोर की आड़ में भूण लिंग परीक्षण की शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद एक टीम को मेडिकल स्टोर पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था। शक्रवार को मेडिकल स्टोर पर दो युवतियों की जैसे ही टीम ने पहुंचने की सूचना दी। सीएचसी प्रभारी के निर्देश पर तत्काल एक टीम मौके पर पहुंची और छापा मारा। टीम को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद यवकों और युवतियों से पूछताछ की। इस दौरान किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मेडिकल स्टोर से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और एक लैपटॉप जब्त करने के बाद टीम ने युवकों को हिरासत में ले लिया।

खबरों के मुताबिक, टीम ने दोनों युवतियों को मौके से जाने दिया और युवकों को हिरासत में लेकर रुड़की नगर निगम स्थित कार्यालय पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई घंटों तक पूछताछ की। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल मामले की जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *