उत्तराखंड: हल्द्वानी में पकड़ी गई पॉलिथीन की बड़ी खेप, फर्म पर लगा सवा पांच करोड़ का जुर्माना
उत्तराखंड में पॉलिथीन बैन है। ऐसे में जहां और जिसके पास से भी पॉलिथीन पकड़ी जा रही है, उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।
हल्दवानी में मेडिकल कॉलेज चौकी के पास पॉलिथीन पकड़े जाने पर एक फर्म पर सवा पांच करोड़ रुपये का जुर्मा ठोंका गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को चेकिंग के दौरान सीपीयू ने एक वाहन से पॉलिथीन की बड़ी खेप पकड़ी। मामले की जांच के बाद एसडीएम ने ये पाया कि ये पॉलिथीन अल्मोड़ा की फर्म कन्हैया लाल एंड संस और हल्द्वानी की फर्म श्रीजी ट्रेडर्स तीनपानी का था।
फर्म की पुष्टि होने के बाद एसडीएम और नगर आयुक्त ने कन्हैया लाल एंड संस पर सवा पांच करोड़ और श्रीजी ट्रेडर्स तीनपानी पर 40 हजार का जुर्माना ठोंका। एसडीएम विवेक राय और एमएनए सीएस मर्तोलिया ने पॉलिथीन गिनवाकर 500 रुपये प्रति पॉलिथीन की दर से जुर्माना लगाया। खबरों के मुताबिक, वाहन में करीब 65 कट्टों में पॉलिथीन भरी थी।
वहीं वाहन चालक ने बताया कि वो अब्दुला बिल्डिंग से पॉलिथीन लेकर आ रहा था। उसने बताया कि पॉलिथीन को मंडी छोड़ना था। उसने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अब्दुला बिल्डिंग के गोदाम पर छापा नहीं मारा। इस आरोप का एसडीएम विवेक राय ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि गोदाम पर छापा मारा गया था, लेकिन छापेमारी के दौरान गोदाम में कुछ नहीं मिला।