उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी, पिथौरागढ़-गाजियाबाद के बीच आज से हवाई सेवा की शुरूआत, इतना होगा किराया
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और उसके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब यहां के लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए सिर्फ एक घंटे का वक्त लगेगा।
शुक्रवार यानी आज से पिथौरागढ़ एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हेरिटेज एविशन कंपनी ये विमान सेवा शुरू करने जा रही है। पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग से दिल्ली या गाजियाबाद जाने के लिए लोगों को करीब 20 घंटे का सफर तय करना पड़ता था। अक्स इमरजेंसी में लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती थीं, लेकिन अब इस हवाई सेवा के शुरू होने से लोगों की मुश्किलें कम हो जाएंगी।
पिथौरागढ़ से हिंडन एयरपोर्ट के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए 11:30 बजे विमान उड़ान भरेगा और 12:30 बजे हिंडन पहुंच जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट पर आधा घंटा रुकने के बाद ये वापस 1 बजे पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर 2 बजे पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेगा। विमान का रूट देहरादून-पिथौरागढ़-हिंडन होगा। इस रूट परर एयर हेरिटेज कंपनी का 9 सीटर विमान रोजाना उड़ान भरेगा।
पिथौरागढ़ से हिंडन तक का किराया सिर्फ 2470 रुपये और हिंडन से पिथौरागढ़ का 2270 रुपये तय रखा गया है। समर शेड्यूल के तहत इस रूट पर 26 अक्टूबर तक ही टिकटों की बुकिंग होंगी।