DehradunNews

उत्तराखंड में हद हो गई! चंद रुपयों के लिए बुजुर्ग चौकीदार को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड के विकासनकर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

वर्कशॉप के बाहर सो रहे बुजुर्ग चौकीदार की हिस्ट्रीशीटर के भाई ने डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर केस को सुलझा लिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये मामला सोमवार सुबह का है। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे विकासनगर के रहने वाले नसीर अहमद ने सूचना दी कि कैनाल रोड बसंतपुर स्थित उसके वर्कशॉप में किसी अज्ञात शख्स ने डंडों से पीट-पीटकर 72 साल के चौकीदार की हत्या कर दी है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायज लिया और फिर वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसके पुलिस ने मामले की तफ्तीश की। पूछताछ के लिए आरोपी सुल्तान को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल डंडा, घटना के समय पहने हुए खून से लगे कपड़े, जूते और 1250 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे का आदी है।

बताया जा रहा है कि नशे की पूर्ति करने के लिए आरोपी चोरी के इरादे से वर्कशॉप के बाहर चारपाई पर सो रहे चौकीदार राजकुमार को डंडे से सिर पर किया। मृतक के जेब में रखे 1250 रुपये निकाल कर वह फरार हो गया। आरोपी सुल्तान का भाई हैदर हिस्ट्रीशीटर है। आरोप पर 7 मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *