ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: चार दोस्त नदी किनारे ले रहे थे सेल्फी, एक दोस्त का पैर फिसला और बह गया, तलाश जारी

कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर के संगम पर उतरकर सेल्फी लेना चार दोस्तों को महंगा पड़ गया। चारों में एक युवक नदी में बह गया।

बताया जा रहा है कि यह युवक औली से घूमकर वापस लौट रहे थे इसी दौरान यहां पर सेल्फी लेने के लिए रुक गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्वतंत्र प्रिय सिंह नाम के युवक का पैर फिसला और वो सीधे नदी में जा गिराष। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी नदी में कूद गए, लेकिन बचा नहीं पाए। वहीं युवक बहता हुआ आगे निकल गया।

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस एसडीआरफ के साथ पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार देर शाम तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। कर्णप्रयाग के तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के मुताबिक, चारों युवक औली से घूमकर वापस अपने घर जा रहे थे। कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर के संगम पर चारों फोटो खींचने के लिए रुक गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि अंधेरा की वजह से शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। अगले दिन यानी मंगलवार को सुबह को एक बार फिर श्रीनगर तक अलकनंदा के तट तक फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *