हल्द्वानी के काठगोदाम थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश है।फोटो: सोशल मीडिया

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के तेलीपाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। नाबालिग से चार युवकों ने गैंगरेप किया है।

खबरों के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि युवक नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान वो नाबालिग को अपने साथ खेत में ले गया। जहां पहले से तीन लोग मौजूद थे। चारों ने नाबालिग के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग का युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक ने धोखे से किशोरी को बुलाया और खेत में वारदात को अंजाम दिया।

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत के आधार पर युवक समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 506, 376डी, 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *