चमोली: जनरल पर टिप्पणी बहुत महंगी पड़ गई
जनरल बिपिन रावत समेत हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले दूसरे आर्मी ऑफिसर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है।
जनरल बिपिन रावत पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी चमोली के थरेली का रहना वाला है और उसका नाम हरेंद्र सिंह है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने एक वॉट्सएप्प ग्रुप में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले दूसरे आर्मी ऑफिसर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 295 के तहत केस दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपनेन जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि आरोपी को वार्निंग देते हुए पुलिस ने उसे छोड़ दिया। उत्तराखंड पुलिस उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, जिन्होंने हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सैनिकों पर विवादित टिप्पणी की है।
बता दें कि जनरल बिपिन रावत के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर देश भर में कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो से तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं एक को सरकारी नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।