NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना के बाद अब एक और ‘वायरस’ ने मचाया कहर, बीमारी से कई बकरियों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के बाद अब एक अज्ञात बीमारी का कहर शुरू हो गया है। सतपुली पोखड़ा ब्लॉक के पट्टी कोलागाड़ के चार गांवों में अज्ञात बीमारी से पिछले 15 दिनों में 56 बकरियों की मौत हो चुकी है।

इस बीमारी को लेकर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर राजस्व एवं पशुपालन विभाग की टीम जांच के लिए गांव पहुंच गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कई और बकरियां भी इस बीमारी की चपेट में हैं। गांव पहुंची राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम ने दूसरी बकरियों की जांच की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: अपने देश नेपाल जाने की फिराक में 11 नेपाली मजदूरों ने काली नदी में लगाई छलांग और फिर…

मंगलवार को मरी हुई बकरियों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पशुपालकों ने टीम को बताया कि बीमारी की वजह से बकरियां पहले बुरी तरह से कांप रही हैं। उसके बाद नाक से पानी निकल रहा है। जिसके थोड़ी देर बाद मौत हो जा रही है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस इलाके में सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश, एक राहत की खबर भी दी

ऐसा नहीं है कि ये किसी एक पशुपालन की बकरियों की मौत हुई है। इलाके के कई पशुपालकों की बकरियां इस अज्ञात बीमारी की वजह से मर चुकी हैं। बरसुंडखाल के रहने वाले दिलबर सिंह की 32, ग्राम पंचायत सल्ड के ग्राम बरसुंड के वीरेंद्र सिंह की आठ, ग्राम पंचायत कुणज के बगर तोक के सोहन कुंडलिया की 11 और धामीधार तोक के हर्षवर्धन सिंह की पांच बकरियों की मौत दो हफ्ते में हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना संकट में जान की परवाह किए बिना फर्ज निभा रहे ‘योद्धाओं’ का देवभूमि में शानदार स्वागत, देखें तस्वीरें

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में बीजेपी नेत्री के पति का गोरखधंधा, राशन की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा!

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: लॉकडाउन ने हरिद्वार में गंगा की सूरत बदल दी है, ये तस्वीरें आपका दिल खुश कर देंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *