उत्तराखंड: रोडवेज कर्मचारियों के ‘अच्छे दिन’ आ गए, सरकार ने दी बड़ी सौगात
उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारियों को त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा दिया है।
इसके साथ ही ग्रेच्युटी की सीमा भी दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख रुपये कर दी गई है। सरकार ने स्थायी कर्मचारियों के साथ ही संविदा कर्मचारियों को भी सौगात दी है। संविदा पर कार्यरत ड्राइवरों और कंडेक्टरों का मानदेय बढ़ाया गया है। एक साथ तीन सौगात मिलने पर रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने निगम प्रबंधन का आभार जताया है।
आपको बता दें कि रोडवेज कर्मचारी कई महीनों से डीए में बढ़ोत्तरी के साथ ही ग्रेच्युटी की सीमा में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों को पहले 12 फीसदी डीए मिलता था जो अब बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है। इससे रोडवेज के लगभग 32 हजार कर्मचारियों के वेतन में 700 लेकर 8000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी। कर्मचारियों को डीए का फायदा एक जुलाई से और ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ोत्तरी का फायदा 30 मई 2019 से मिलेगा। संविदा पर कार्यरत कंडेक्टर के मानदेय में 10 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि ड्राइवरों के मानदेय में 12 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है।