उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच रद्द की चारधाम यात्रा, सिर्फ पुजारी निभाएंगे परंपराएं
देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चार धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी।
सरकार ने यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है।सीएम ने कहा है कि कपाट खुलने के दौरान संबंधित रावल तीर्थ पुरोहित और पुजारी ही मौजूद रहेंगे।संबंधित जिले और प्रदेश से लेकर प्रदेश के बाहर के लोग भी पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।विधि विधान के साथ सिर्फ पुजारी और रावल ही कपाट खोलेंगे।
14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा शुरू होनी थी। पिछले साल भी उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी के चलते चार धाम यात्रा को मई में रोक दिया था।