उत्तराखंड: एसिड अटैक पीड़ितों को सरकार देगी बड़ी राहत
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार तेजाब पीड़ित महिलाओं को बड़ी राहत देने जा रही है। प्रदेश सरकार ने पीड़ितों को पेंशन दे सकती है।
महिला सशक्तिकरण विभाग ने हर महीने पीड़ितों को सात से दस हजार रुपये तक पेंशन देने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। सूबे की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक वर्तमान में कहीं भी तेजाब पीड़ितों को पेंशन की व्यवस्था नहीं है।
मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें बताया कि उनका सामाजिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। तेजाब हमले के बाद से सरकारी और निजी में लोग उन्हें नौकरी देने से डरते हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पीड़ितों की मांग थी कि सरकार ऐसी व्यवस्था करे जिससे उनकी आरर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। आपको बता दें कि फिलहाल प्रदेश में 11 एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। उत्तराखंड में अगर पेंशन देने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली तो उत्तराखंड तेजाब पीड़ितों को पेंशन देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।