उत्तराखंड: इसके बिना 2021 हरिद्वार महाकुंभा में नहीं मिलेगी एंट्री!
कोरोना महामारी के बीच अगले साल हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है।
सरकार और स्थानीय प्रशासन अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा है। कोरोना को देखते हुए शासन ने ये तय किया है महाकुंभ के दौरान स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पुलिस विभाग ने वो पोर्टल बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है जिस पर श्रद्दालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पोर्टल को लेकर पुलिस अधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए हैं।
IG कुंभ संजय गुंज्याल ने चार जिलों के थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर महाकुंभ की तैयारियों की चर्चा की। मेला प्रशासन के साथ पुलिस ने भी कुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाओं और यातायात संचालन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तैयारियों को लेकर IG कुंभ संजय गुंज्याल ने कहा कि महाकुंभ का स्वरूप क्या होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर रही है। ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।