हरिद्वार महाकुंभ 2021: निरंजन अखाड़े ने निकाली शाही पेशवाई, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे अभिभूत
हरिद्वार महाकुंभ में बुधवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की शाही पेशवाई निकाली गई।
पेशवाई का नेतृत्व आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने किया। जगह-जगह पेशवाई का ढोल और गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। संत और महंतों के ऊपर फूलों की बारिश की गई। ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण रहे। पेशवाई में देवभूमि की संस्कृति की झलक दिख रही है और कोविड से बचाव का संदेश भी दिया गया।
पेशवाई सुबह करीब साढ़े दस बजे एसएमजेएन पीजी कॉलेज की अस्थायी छावनी से रवाना हुई। सभी संत-महंतों ने दही-चावल और बूरा खाकर शगुन किया। शाम करीब छह बजे पेशवाई अखाड़े की छावनी में प्रवेश की।