हरिद्वार: महाकुंभ 2021 से पहले रेहड़ी-पटरी वालों का सपना पूरा होने वाला है!
हरिद्वार के छोटे व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। अगले साल होने वाले महाकुंभ से पहले शहर में मॉडल वेंडिंग जोन बनकर तैयार होने जा रहा है।
नगर निगम ने चंडीघाट से ललतारौ पुल के बीच वेंडिंग जोन बनाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। वेंडिंग जोन में 50 रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। वहीं सेक्टर दो बैरियर से भगत सिंह चौक और जटवाड़ा पुल के पास वेंडिंग जोन का नक्शा भी तैयार किया जा रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में दुकानें भी आवंटित कर दी जाएंगी।
आपको बता दें कि साल 2012 में ही शहर में वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी थी, लेकिन ये आजतक अधर में लटकी रही। इस साल सितंबर में टॉउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग में तीन मॉडल वेंडिंग जोन बनाने के लिए आम सहमति बनने के बाद टेंडर किए गए। अब नगर निगम ने पहला मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित करने जा रहा है। 15 नवंबर से वेंडिंग जोन तैयार करने का काम शुरू हो जाएग।
दावा किया जा रहा है कि 45 दिनों के अंदर वेंडिंग जोन स्थापित कर दिया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवाह ने बताया है कि वेंडिंग जोन में रेहड़ी-पटरी वालों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसमें दुकानों के फर्श पर टाइल्स, सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड, शौचालय, कूड़ेदान आदि सुविधाएं शामिल होंगी। निगम प्रशासन इन सुविधाओं के लिए व्यापारियों से सिर्फ 40 रुपये हर महीने लेगा।