बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखंड की नीति घाटी, खिल उठे पर्यटकों के चेहरे
देवभूमि उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। तो वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में नीति घाटी के बुम्पा गांव में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई।
आपको बता दें, क्षेत्र में घने ताजा बर्फ की सफेद चादर ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ऐसे में इसके कारण पारा भी बढ़ गया है। वहीं, चारो तरफ फैली सफेद चादर की बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान प्रभावित होगा और ठंड बढ़गी।
गौरतलब है कि बीते सितंबर के महीने में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों मुनस्यारी पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नागीनीधूरा, सिदमखान, छिपलाकेदार में इस साल की तीसरी, जबकि बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर दूसरी बार तेज बर्फबारी हुई