उत्तराखंड: सावधान! कल देहरादून समेत इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आसमानी बिजली का भी खतरा
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से आसमान से आफत की बारिश हो रही है। भारी बारिश और बादल फटने से पहाड़ी जिलों में तबाही का मंजर देखा गया है।
आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल आफत की बारिश से रहात मिलती दिखाई नहीं दे रही है। कल यानी 7 अगस्त से प्रदेश के कई इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर 7 अगस्त को देहरादून समेत प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। वहीं, 8 और 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश में तेजी रहेगी। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई। ऐसे में भारी बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ने के साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा।
मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते के आखिर तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 7 से 9 अगस्त से राज्य के सभी जिलों में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है। 7 अगस्त को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और चंपावत जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
8 और 9 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में आसामानी बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में 10 अगस्त के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।