उत्तराखंड में बारिश ने मचाई भारी तबाही, तस्वीरों में देखिये मंजर
उत्तराखंड में शुक्रवार रात हुई तेज बारिश ने काफी बर्बादी मचाई है। लंबे वक्त तक हुई तेज बारिश ने पहाड़ी इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
बारिश की वजह से नदियां-नाले उफान पर हैं। कहीं सड़क बह गई, तो कहीं घर बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश की वजह से पिथौरागढ़ में तबाही मचाई है। मुनस्यारी के राथी गांव में बरसाती नाले का पानी घरों में घुस गया। वहीं ढीलम, जौल ढुंगा, धापा, राथी बलसनकोट, सेरा कैठी, सेवला गांव के लोगों के घरों को बारिश से नुकसान पहुंचा है।
बारिश की वजहद से मुनस्यारी, दरकोट, मदकोट, पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़क बह गई है। इसी रास्ते से धापा के पास मिलन होते हुए चीन सीमा से लगे गांवों तक पहुंचा जाता है। मुनस्यारी दरकोट सड़क बीस मीटर टूट गई है। भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह पर मलबा आने से बंद हो गया है।