ChampawatNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड की सीमा में नेपाल की ओर से घुसा संदिग्ध हेलीकॉप्टर, मचा हड़कंप

उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सीमा में हेलीकॉप्टर देखे जाने पर हड़कंप मच गया।

खबरों के मुताबिक, नेपाल सीमा की ओर आया ये हेलीकॉप्टर काफी देर तक भारतीय सीमा में उड़ता रहा। सूचना मिलने के बाद सुरक्ष एजेंसियों में खलबली मच गई। सुरक्षा एजेंसियों ने आला अधिकारियों और शासन को इस बारे में जानकारी दे दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

चश्मदीदों ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे हरे रंग का हेलीकॉप्टर नेपाल (भुजेला गांव) की ओर से बनबसा शारदा बैराज और एसएसबी कैंप के ऊपर से गुजरा। लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ मिनट तक ये हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में रहा। इसके बाद नेपाल की सीमा में लौट गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर देखने में नेपाल आर्मी का लग रहा था। हेलीकॉप्टर पर नेपाल का ध्वज दिखाई दिया।

वहीं, इस बारे में सीओ बीसी पंत ने कहा कि नेपाल प्रशासन से हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि खुफिया एजेंसियों को भी इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। सीओ ने बताया कि ये हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में कैसे घुसा और किस मकसद के लिए आया था, इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *