उत्तराखंड: श्रद्धालुओं के लिए खुला जागेश्वर धाम, दर्शन के लिए जाने से पहले इन नियमों को जान लें
अल्मोड़ा का विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम लंबे समय के लॉकडाउन के बाद बुधवार से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया।
मंदिर में बुधवार से प्रतिदिन जिले के 100 लोग ही भगवान शिव के दर्शन कर पाएंगे। जिनके लिए पास की व्यवस्था की गई है। बीते दिनों प्रशासन और जागेश्वर मंदिर समिति के बीच मंदिर को 1 जुलाई से खोले जाने का फैसला लिया गया था, जिसमें सिर्फ अल्मोड़ा जिले के ही प्रतिदिन 100 लोगों को दर्शन करने की अनुमति देने का फैसला लिया गया था।
तय फैसले के अनुसार, मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलो गया। बुधवार को मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुलते ही सुबह से श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों को पहुंचे। श्रद्धालु मास्क पहनकर सामाजिक दूरी के साथ मंदिर में पहुच रहे हैं।
मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि मंदिर में प्रवेश से पहले आरतोला के पास बैरियर बनाया गया है,0 जहां मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं, मंदिर में आने वाले स्थानीय श्रदालुओं के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन पास की व्यवस्था की गई है। बिना पास के कोई दर्शन नहीं कर पाएगा।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)