AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, ऐसे करें आवेदन

कोरोना के कहर से एक तरफ जहां पूरी दुनिया परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ इस पर काबू पाने की भी कोशिश की जा रही है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई स्तर पर अस्थायी नौकरियां निकली है। डीएम नितिन भदौरिया ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जिले में चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड,  देहरादून के निर्देश के क्रम में अलग-अलग पदों पर आगामी तीन महीने के लिए कर्मचारियों को आउटर्सोस किया जाना है।

उन्होंने बताया कि जिले में नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, समेत कई और पैरा मेडिकल स्टाफ की जरूरत है। इसके अलावा डार्करूम सहायक, ओटी अटेंडेंट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला, वार्ड ब्वॉय, स्वच्छक की नियुक्ति की जानी है। इन सभी पदों के लिए नौकरी के इच्छुक लोग अपना बायोडाटा आउटसोर्स एजेन्सी के मेल आईडी asquaremsp@gmail.com  पर मेल कर दें। इसके अलावा जनपद स्तर पर अभ्यर्थी इस मेल आईडी hralmora@gmail.com कर सीवी मेल कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए 7071292071 और 9412045480 पर संपर्क कर सकते हैं।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *