उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली वारदात, 10 साल की बच्ची के शव के टुकड़े मिले, रेप के बाद हत्या की आशंका
उत्तराखंड के कोटद्वार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे लाइन के पास 10 साल की बच्ची के शव के टुकड़े मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि पॉलीथिन में बच्ची के शव के टुकड़े मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, ये बच्ची दो दिन एक दुकान पर सामान लेने गई थी, तभी से गायब थी। पुलिस ने बच्ची के साथ रेप और हत्या की आशंका जताई है। इस मामले में पुलिस ने दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था, तभी से बच्ची की तलाश की जा रही थी। परिजनों के मुताबिक, बच्ची 5वीं क्लास में पढ़ती थी। दो दिन पहले शाम को घर से वो सामाने लेने के निकली थी, तभी से गायब थी। वहीं पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में 10 दिन का और वक्त लगेगा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ऐसे में जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। वहीं बच्ची का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है। लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।