उत्तराखंड में होली से ठीक पहले दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
उत्तराखंड के काशीपुर में होली से ठीक पहले दर्दनाक हादसा हुआ है। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है।
ये हादसा आटीआई थाना इलाके के अंबा कॉलोनी में हुआ है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के खाली प्लॉट में होलिका दहन और पूजन की तैयारी चल रही थी। वकील अभिषेक खाली प्लॉट में होली का झंडा लगा रहे थे। इसी दौरान झंडा हाईटेंशन लाइन से छू गया। बांस गीली होने की वजह से वकील जोरदार करंट लगा।
बताया जा रहा है कि जैसे ही वकील अभिषेक को करंट लगा पास में खड़े 21 साल के लोकेश चंद्र परगई उन्हें बचाने के लिए गए। इस दौरान वो भी करंट की चपेट में आने से झुल गए। करंट लगने से वकील अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से झुलसे लोकेश को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने लोकेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने लोकेश को मुरादाबाद में एक प्राइवेट में अस्पताल भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरन लोकेश के भी मौत हो गई। वकील अभिषेक की दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, होली से ठीक पहले दो युवकों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है।