देशभर में सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। तीसरे चरण में कई प्रदेश की सरकारों ने थोड़ी राहत दी है।
इसी कड़ी में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने शराब की बिक्री की इजाजत दे दी है। सोमवार से प्रदेश में शराब की दुकानें खुलेंगी। दुकानों का खुलने का समय निर्धारित किया गया है सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक। इस दौरान शराब खरीदते वक्त भी आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पहले की ही तरह करना है, जैसे आप जरूरी सामान की खरीददारी करते वक्त अभी तक करते आए हैं।
दुकानों को खुलवाने से पहले अलग-अलग शहरों के प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। इस पर प्रशासन का पूरा जोर है कि खरीददारी करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। इसके लिए उचित दूरी पर गोला बनाया गया है। साथ ही बास बल्ली भी कई जगहों पर लगाई गई है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक रेड जोन को छोड़ कर ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत है। दुकानदारों को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही काम करे। एक वक्त में एक ही ग्राहक सामान खरीदेगा। फिलहाल प्रदेश में सैलून, शॉपिंग माल और कॉम्प्लेक्स पहले की ही तरह हर जोन में बंद रहेंगे।
